Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

सिटी बजाए नखरे दिखाए…’ AAP प्रत्याशी ने लगाए ठुमके….

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए मतदान हो चुका है, अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश में वोटिंग (MP Election Voting 2023) के बाद नेता और राजनीतिक दलों के उम्मीदवार फुर्सत के पल बीता रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी का एक वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं।

AAP पार्टी की उम्मीदवार (Aam Aadmi Party Candidate) चाहत पांडेय (Chahat Pandey Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वे जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। एक मिनट 6 सेकेंड के इस वीडियो में चाहत पांडेय ने जबरदस्त डांस किया है। आप प्रत्याशी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म सिंबा (Simmba) के गाने ‘लड़की आंख मारे’ (Ladkee Aankh Maare) सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चाहत पांडेय को दमोह विधानसभा सीट (Damoh Assembly Seat) से टिकट दिया है। उन्होंने कहा था कि वह अपने जन्म स्थली के विकास के लिए काम करना चाहती हैं और लोगों की सेवा करना चाहती हैं, इसलिए वह राजनीति में आई हैं। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के जयंत मलैया (Jayant Malaiya) चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने मौजूदा विधायक अजय टंडन (Ajay Tandon) को टिकट दिया है।

चाहत पांडेय का जन्म मध्य प्रदेश के दमोह जिले के चंडी चोपड़ा गांव में हुआ। एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद चाहत ने इंदौर (Indore) से एक्टिंग की पढ़ाई (Acting Studies) की। इसके बाद वह काम की तलाश में मुंबई (Mumbai) चली गईं। चाहत पांडेय टीवी एक्ट्रेस (Chahat Pandey TV Actress) के रूप में काम कर चुकी हैं।

2016 में उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र बंधन (Pavitra Bandhan) में काम किया है। चाहत पांडेय कई टीवी सीरियल (TV serial) में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने द्वारकाधीश (Dwarkadheesh), तेनालीराम (Tenali Rama) और राधा कृष्ण (RadhaKrishn) जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471