Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

झीरम मामलेंं में कोर्ट के फ़ैसले पर बोले भूपेश, किसने षडयंत्र रचा था…सब साफ़ होगा…..

रायपुर। झीरम कांड की जांच को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सीएम भूपेश बघेल ने स्वागत किया है। उन्होंने इस फ़ैसले को छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाज़ा खोलने जैसा बताया है। सीएम बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि “अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी। किसने, किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा था, सब साफ़ हो जाएगा। झीरम के शहीदों को एक बार फिर श्रद्धांजलि।

 

उन्होंने कहा कि “झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था। इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था। कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की, लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षडयंत्र की जांच किसी ने नहीं की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरु की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था। आज रास्ता साफ़ हो गया है।”

Back to top button
close