छत्तीसगढ़स्लाइडर

आगामी निगम चुनाव में महापौर पार्षद ही चुनेंगे…सीधा चुनाव लडऩे के इच्छुक हुए दरकिनार…इस वार्ड में 20 साल से बीजेपी का कब्जा…युवा नेता की सक्रियता से कांग्रेस हुई मजबूत…सत्ता परिर्वतन से बढ़ी दावेदारों की फौज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिसंबर में होने वाले नगरीय चुनाव में आज कांग्रेस और भाजपा, दोनों दलों में स्तिथि यह है कि वर्तमान पार्षदों और महापौर के अलावा अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टिकट की दावेदारी के लिए पूरजोर ताकत झोक दी।

इसलिए इन दावेदारों को रोकने का सरल तरीका यही निकला की महापौर का चुनाव, जीते हुए पार्षदों द्वारा करवाया जाए। महापौर का चुनाव पार्षदों द्वारा किये जाने का नियम 20 वर्ष पूर्व, जब कांग्रेस की सरकार थी, तब था । किंतु पिछले 15 सालों से प्रदेश में रही बीजेपी सरकार ने नियम बदलकर महापौर का सीधा चुनाव करवाने की नीति अपनाई थी ।

कांग्रेस की भूपेश सरकार बनने के बाद अचानक 15 साल वाले नियम को बदलने की चर्चा चल रही थी । इस बीच मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पहले ही घोषित कर दिया था कि वहां महापौर का चुनाव पार्षद ही करेंगे ।



अब छत्तीसगढ़ में भी वहीं नियम लागू करने की चर्चा चल निकली और अब यह तय हो चुका है कि आगामी निगम चुनाव में महापौर पार्षद ही चुनेंगे ।इस नए नियम से अब उन नेताओं की स्थिति सोचनीय हो गई है जो महापौर का सीधा चुनाव लडऩे के इच्छुक थे ।

अब उन्हें पहले वार्ड चुनाव जीतना होगा तभी वे महापौर की दौड़ में शामिल हो सकेंगे। इसी कड़ी में इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 में लगातार 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रह चुका है।

जिसमें 20 साल से यहां पर कांग्रेस के जितने दिग्गज चुनाव लड़े हैं पूर्व सेवादल अध्यक्ष अशोक राज आहूजा श्यामाचरण शुक्ला के करीबी रहे अजय कुमार शुक्ला ने भी हार का मुंह देखा था और उषा रज्जन श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रही ममता सुभाष अग्रवाल से लगभग 1300 मतों से पराजित हुई थी।


WP-GROUP

आज तक यहां पर कांग्रेस अपना पैठ नहीं जमा पाई। लेकिन लागतार वार्डो में सक्रिय रह कर आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कई आंदोलन कर युवा नेता इं. अमित कुमार यदु ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए लोगों के बीच बने हुए हैं।

अमित कुमार यदु है जो कांग्रेस को संगठित कर और कांग्रेस का परचम लहराया है। इसलिए प्रमुखता के साथ उनकी प्रबल दावेदारी बनती है 2014-15 नगरी निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी इंदिरा गांधी वार्ड में काबिज हुए इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से युवा प्रत्याशी अमित यदु भाजपा को उनकी सरकार रहते हुए जोरदार टक्कर दी और लगातार आज तक इंदिरा गांधी वार्ड में जनता की पहली पसंद बने हुए हैं कांग्रेस की सरकार आते ही बहुत से दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जंघेल,राहुल श्रीवास्तव,सुरेश चन्नावार,राधे नायक,उमेश यादव अपनी दावेदारी कांग्रेस पार्टी से पेश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान पार्षद भावेश पिथालिया, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय,अशोक, आशीष आहूजा, सुभाष अग्रवाल अवतार सिंह बादल भी प्रमुख रूप से दावेदार हैं। वहीं इस वार्ड में इस बार रांकपा से नीलकंठ त्रिपाठी भी दावेदार होंगे।

यह भी देखें : 

चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन…12 WhatsApp समूह के संचालकों को नोटिस जारी…प्रचार संबंधी पोस्ट प्रसारित किये जाने की शिकायत पर हुई कार्यवाही…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471