Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, 17 को मतदान….

रायपुर। जनसभाओं, दावों, वादों और आरोप-प्रत्यारोप से मतदाताओं को रिझाने के लिए बस बुधवार का ही दिन बाकी है। आज शाम छह बजे के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचार का शोरगुल थम जाएगा।

 

ऐसे में भाजपा और कांग्रेस समेत चुनाव में शामिल सभी दल अंतिम दिन पूरी ताकत झोंकेंगे। कई दिग्गजों की जनसभाएं होंगी। बाकी दो दिन सभी दलों के नेता और प्रत्याशियों का पूरा जोर बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने में रहेगा।

 

17 नवंबर को सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान

 

मतदान 17 नवंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में पांच करोड़ 60 लाख मतदाता मतदान करेंगे। तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे। दो नवंबर को नामांकन वापसी के बाद से सभी दलों के बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं शुरू कर दी थीं। इसमें हर अंचल में मतदाताओं को साधने की कोशिश की गई। बता दें कि पिछले पांच साल में मध्य प्रदेश में 25 लाख मतदाता बढ़े हैं।

Back to top button