क्राइमछत्तीसगढ़

50 हजार के गांजा समेत दो युवक गिरफ्तार…

जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने बुधवार की देर रात धनपुंजी नाका के पास से एक मोटरसाइििकल में सवार दो युवकों के कब्जे से बैग में छुपाकर रखा लगभग 10 किलो गांजा जब्त किया है, जिसका बाजार मूल्य 50 हजार रूपए आंका गया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आज सुबह आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
बस्तर एसपी डी श्रवण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर 10 किलो गांजा लेकर जगदलपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने धनपुंजी नाका के पास वाहनों को रोककर तलाशी लेना शुरू कर दिया। जांच करने के दौरान ही पुलिस ने उक्त वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली।





WP-GROUP

पुलिस ने युवकों के पास रखे एक बैग से लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब पचास हजार रुपये आंकी गई है।  उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी स्टीफन चेरियन और प्रकाश निषाद दल्लीराजहरा के निवासी है। दोनों ही आरोपी गांजा लेकर दल्लीराजहरा ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है।

यह भी देखें : 

BREAKING: सुकमा SP जितेन्द्र शुक्ला हटाए गए…डीएस मरावी होंगे नये एसपी…देखें आदेश…

Back to top button
close