छत्तीसगढ़स्लाइडर

नगर निगम सुपरवाइजर की फांसी पर झूलती मिली लाश… परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

बिलासपुर: शहर के नेहरू चौक स्थित विकास भवन के तीसरे माले में लाश मिलने ने सनसनी फैल गई, ये लाश तालापारा निवासी 60 वर्षीय अब्दुल हाफिज की है, जो निगम में सफाई सुपरवाइजर था। बताया जा रहा है मृतक लकवा पेसेंट था, जिसने तीसरे माले के शटर गेट से लटक कर फांसी लगा ली है।

हालांकि परिजनों ने इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जता रहे है। क्योकि जिस तरह लाश ग्रिल गेट से लटक रही उस स्थिति में कोई आत्महत्या नहीं कर सकता, बहरहाल लाश मिलने की सूचना मिलते ही निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, निगम अधिकारी समेत सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

Back to top button
close