Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

दीवाली के दिन जुआ खेलने के विवाद में नाबालिग की हत्या, 4 हिरासत में….

रायपुर । दीवाली के दिन एक हत्‍या की वारदात सामने आई है। यहां जुआ खेलने के विवाद में बदमाशों ने एक 17 साल के युवक की लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्‍या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद पुलिस चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक जिसकी उम्र 17 वर्ष है। दिवाली के दिन नाबालिग अपने किसी परिचित की कार लेकर महात्मा गांधी नगर गया था। वहां पहले से मौजूद अन्य लड़कों के साथ जुआ खेलने लगा। इसी दौरान जीत-हार को लेकर नाबालिग का लड़कों के साथ विवाद हो गया।

 

विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लड़कों ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्‍जे में ले लिया है। इसके अलावा चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

Back to top button
close