छत्तीसगढ़स्लाइडर

श्रीराम जन्मोत्सव समिति… पश्चिम प्रखंड द्वारा राम नवमी के भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए हुई बैठक …

भिलाई: श्री राम जन्मोत्सव समिति पश्चिम प्रखंड की बैठक मां जगदम्बा माता मंदिर, सेक्टर 10 पर आयोजित हुआ। बैठक का उद्देश्य 22 मार्च, 2020 को सुपेला (रावणभाठा) में होने वाले ध्वजवाहको का सम्मान एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर सेंट्रल एवेन्यू रोड पर होने वाली भव्य शोभायात्रा एवं रैली को सफल आयोजन प्रदान करने हेतु यह बैठक आयोजित की गई।



बैठक में मुख्य अतिथि श्री राम जन्म उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष श्री सेवक राम साहू जी रहे। विशिष्ट अतिथि चिन्ना केश्विलू, भागचंद जैन, नितेश सिंह। कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम प्रखंड के ऊर्जावान अध्यक्ष तिलक राज यादव जी ने की। मंच संचालन महामंत्री देवेश साहू ने किया।


WP-GROUP

पश्चिम प्रखंड के ऊर्जावान अध्यक्ष तिलक राज यादव जी ने बताया की जहां आज की पीढ़ी उगते सूरज को प्रणाम करती हैं, लेकिन हमारे राम जन्मोत्सव समिति के सदस्य भारतीय संस्कृति को प्रणाम करते हैं, सनातन धर्म को मानते हैं। सारी दुनिया हमें एक विचार के रूप में देखती है। ऐसी भावनाओं को रखते हुए कार्यक्रम का समापन जिला कार्यकारिणी उपासना साहू ने आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।



आज बैठक में स्वच्छता टीम भिलाई, गौ चिकित्सा सहायता समिति के साथ विभिन्न संस्थाओं ने बैठक में सम्मिलित होकर भागीदारी प्रदान की। कार्यक्रम में हुड़कों के पार्षद एवं पश्चिम प्रखंड के महामंत्री दिनेश यादव जी, युवा शाखा ऋतु राज शर्मा ,सुलेखा खटी जी, नवनीत हरदेल ,ध्वजवाहक छत्रपाल साहू, सत्येंद्र गुप्ता, अजय कुमार, अभिषेक देवर्कोंदा, प्रशांत, अभिषेक साहू, कामेश कौशिक, गोल्डी सोनी, हीरा लाल साहू, भानु सिंह साहू, शिवनाथ साहू, प्रभारानी साहू, सईदा परवीन, ज्योति ठाकुर, शकुंतला साहू संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए।

यह भी देखें : 

आपात स्थिति में किसी भी अनुबंधित अस्पताल में कराया जा सकता है ईलाज

 

यह भी देखें : 

आपात स्थिति में किसी भी अनुबंधित अस्पताल में कराया जा सकता है ईलाज

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471