क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : डाक्टर ने धारदार औजार से मारकर किया युवक को घायल… FIR दर्ज…

रायपुर: पूर्व विवाद को लेकर धारदार औजार से मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट मौदहापारा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार शंकरनगर रायपुर निवासी रमनदीप छाबड़ा 29 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 22 फरवरी को शाम 07.30 बजे पीजी ब्वायस हास्टल के सामने मेकाहारा अपने दोस्त राहुल अग्रवाल से मिलने गया था .

तभी पुरानी रंजिश के चलते जुनियर डाक्टर अविनाश ने हास्टल आने से मना किया था कहकर गाली-गलौच करते हुये धारदार औजार से हाथ व सीने पर वार कर घायल कर दिया। जिसके बाद ईलाज के लिये रूपम पाण्डेय के साथ एम्स रायपुर गया था।

जहा ईलाज उपरांत दिनांक 23.02.2021 को थाना मौदहापारा आकर घटना के संबध में एक लिखित आवेदन दिया था। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close