छत्तीसगढ़
ट्रकों में जबर्दस्त भिड़ंत, दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर मौत

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके में टिप्पर और ट्रक में जबरदस्त भिडं़त होने की सूचना मिल रही है। हादसे में दोनों वाहन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसुलखार की है। इस भीषण सड़क हादसे के बाद दोनों ड्राइवरों का शव वाहन में बुरी तरह फंसा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ट्रकों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही भानुप्रतापपुर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंच कर दोनों ट्रकों के ड्राइवर के शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखे : 50 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान से मिला सैनिक का शव