क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) रायपुर : गहनों से भरा बैग छोडक़र लघुशंका जाना महंगा पड़ा इस शख्स को…15 किलो चांदी और 150 ग्राम सोना बस की सीट से हो गया पार…

रायपुर। थैला में रखे 150 ग्राम सोने का जेवर व 15 किलो 5 सौ ग्राम चांदी का जेवर को बस के सीट पर रखकर पेशाब करने गये व्यक्ति का लाखों रुपये की सोने चांदी से भरी थैला चोरी हो गया। घटना की रिपोर्ट गंज थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुजारी पारा बीजापुर निवासी मनोज चंद्राकर 31 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी 18 वर्षों से बीजापुर में मंजिसा ज्वेलर्स में नौकरी करता है।



25 फरवरी को पायल ज्वेलर्स नाहटा मार्केट से करीब 15.500 किलोग्राम चांदी के जेवर (बिछिया, पायल, अंगुठी, करधन, कडा आदि) कीमती 6,00000 रू. खरीदा तथा सत्यम ज्वलेर्स बुढापारा व सन एंड सन ज्वेलर्स सदर बाजार से करीब 150 ग्राम सोने के जेवर (हार, चैन, लाकेट, बाली आदि) कीमती लगभग 5 लाख रूपये खरीदा।

इसके अलावा कुछ सोने चांदी के जेवर जो मैं पालिस कराने लाया था उसमें पालिस करवाया। सभी जेवर मैं एक थैले में रखा था। रात करीब 8.30 बजे मैं आटो से खालसा स्कूल के पास आया।
WP-GROUP

वहां मनीष ट्रेवल्र्स की बस क्रं. सीजी 07 ई 9007 जिसके वापसी का आनलाईन रिजर्वेशन गीदम से कराया था, के आने पर अपनी बर्थ में जेवर का थैला व अपना एक और थैला रखकर मैं पेशाब करने बस से उतरकर चला गया करीब 10 मिनट बाद वापस आया तो देखा जेवर वाला थैला बस में नहीं था।

आसपास व बस में मौजूद सभी लोगों से जेवर के संबंध में पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी देखें : 

(महत्वपूर्ण) छत्तीसगढ़ : बैंक से जुड़े कार्य तत्काल ही निपटा लें…क्योंकि अगले महीने लगातार 8 दिन तक बंद रहेंगे बैंक…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471