अन्यक्राइमछत्तीसगढ़देश -विदेशरायपुर

BREKING NEWS : महादेव ऐप हुआ BLOCK, छत्तीसगढ़ में लोग भी कहते हैं BhuPay करो’, केंद्रीय मंत्री का CM पर हमला

छत्तीसगढ़ में इन दिनों ‘महादेव बैटिंग ऐप’ चर्चा का विषय बना हुआ है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दावा किया है कि इस ऐप के प्रमोटर्स ने सीएम भूपेश बघेल को करीब 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. हालांकि ये अभी जांच का विषय है. वहीं इस मामले को बीजेपी ने हाथो-हाथ लिया और भूपेश बघेल के साथ-साथ कांग्रेस पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तो लोग कहते हैं कि ‘BhuPay’ करें.

 

भोपाल में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, महादेव ऐप से पैसे बघेल और उनके मंत्रियों को देते हैं. छत्तीसगढ़ में तो लोग कहते हैं कि Gpay, PhonePe की तरह ‘BhuPay’ करें

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई ईडी द्वारा अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापे के बाद की गई है, जिसमें ऐप के गैरकानूनी संचालन का खुलासा हुआ है: इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रा

लय

Back to top button
close