Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

80 करोड़ लोगों को दीपावली का तोहफा, 5 साल तक फ्री में मिलता रहेगा राशन, जानिए डिटेल….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के करोड़ों गरीबों को दिवाली का तोहफा दिया. उन्होंने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की. इस योजना के तहत देश के करोड़ों गरीबों को सरकार द्वारा राशन मुहैया कराया जाता है. योजना के विस्तार की घोषणा ऐसे समय की गई है जब एक सप्ताह बाद दिवाली का त्योहार है.

पीएम ने छत्तीसगढ़ में किया ऐलान

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुफ्त राशन योजना को पांच साल तक बढ़ाने का ऐलान किया. छत्तीसगढ़ में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं. 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी की इस घोषणा को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

महामारी के बाद शुरू हुआ

कोरोना महामारी के बाद केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी. कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन समेत कई सख्त पाबंदियां लगाई गईं. इससे लोगों की आजीविका प्रभावित हुई. खासकर गरीबों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने गरीब आबादी की मदद के लिए मुफ्त राशन योजना शुरू की थी. कहा जा रहा है कि इस योजना का लाभ 80 करोड़ देशवासी उठा रहे हैं.

 

दिसंबर में समय ख़त्म हो रहा था

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को पांच किलो गेहूं या चावल मिलता है। लाभार्थियों को यह अनाज मुफ्त में मिलता है. केंद्र सरकार ने सबसे पहले इसकी शुरुआत 30 जून 2020 को की थी. उसके बाद कई बार इसे बढ़ाया जा चुका है. फिलहाल यह योजना दिसंबर 2023 यानी अगले महीने खत्म होने वाली थी. अब 5 साल के विस्तार के बाद लोगों को इस योजना का लाभ दिसंबर 2028 तक मिलता रहेगा.

प्रधानमंत्री ने कही ये बात

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पीएम गरीब कल्याण योजना के बारे में कहा, मैंने तय किया है कि बीजेपी सरकार अब देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाएगी. आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे सदैव पवित्र निर्णय लेने की शक्ति देता है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471