Breaking Newsछत्तीसगढ़दुर्ग

छत्तीसगढ़: ईडी ने रिटायर्ड बीएसपी अफसर समेत तीन के ठिकानों पर फिर मारी रेड…

भिलाई । छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप से जुड़े लोगों के यहां ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है।

 

ईडी ने रविवार सुबह भिलाई के सुपेला मैत्री विहार के पास तीन बंगलों में छापा मारा। जानकारी के अनुसार ईडी की 5 सदस्यीय टीम ने यहां दबिश दी है।

 

बताया जा रहा है कि महादेव ऐप से मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने दबिश दी है। फिलहाल ईडी के अधिकारी बंगला मालिक बीएसपी रिटायर्ड अधिकारी श्रीकांत मुसले और के उन्नयन से पूछताछ कर रही है।

 

बतादें कि इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रायपुर के एक होटल के सामने एक कूरियर के एसयूवी वाहन से लगभग 3.12 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। आशंका है कि यह राशि संयुक्त अरब अमीरात से चुनाव में खर्च करने के लिए भेजी गई थी।

 

हिरासत में लिए गए कूरियर कर्मी की निशानदेही पर भिलाई में रायगढ़ के एक कारोबारी के ड्राइवर आसिम दास के निवास पर भी ईडी ने दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया था। टीम के अधिकारी ताला तुड़वाकर घुसे।

 

मकान की तलाशी के दौरान दीवान के नीचे और कमोड में भी छिपाकर रखे गए रुपये मिले। खबर लिखे जाने तक रात 12 बजे तक तीन मशीनों से नोटों की गिनती जारी थी। यहां लगभग 10 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

Back to top button
close