छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ प्रवास, मौसम के बदले मिजाज से परेशान हैं अधिकारी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में अप्रैल के शुरूआती दिनों से ही जो शाम ढलते ही अंधड़-बारिश का दौर शुरू हुआ था, वो आज तक बरकरार है। वहीं शनिवार को ही छत्तीसगढ़ के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले हैं। प्रधानमंत्री के दौरे और मौसम के मिजाज को देखते हुए आला अधिकारी खासे परेशान हैं। गुरुवार सुबह से शाम तक जगदलपुर में आसमान पर बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी जारी रही। गर्मी के दिनों में मौसम में आए इस बदलाव से दिल्ली, रायपुर के अधिकारियों के चिंता जायज है। उम्मीद जताई जा रही है कि संभवत: शुक्रवार-शनिवार तक मौसम साफ हो जाए तो कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न हो।

वहीं राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को आगामी 24 घण्टे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के मौसम विज्ञान केन्द्र लालपुर द्वारा आगामी 24 घण्टो में राज्य के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केन्द्र की चेतावनी के चलते राज्य के समस्त कलेक्टरों एवं संभागीय आयुक्तों को सचेत रहने कहा गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला में आने वाले हैं।

यहाँ भी देखे – ग्राम स्वराज अभियान शनिवार से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का होगा सीधा प्रसारण

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471