Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अब बूथ व सेक्टर प्रभारियों पर गिरेगी गाज…कांग्रेस को कम वोट मिलने वाले एक-एक बूथ की समीक्षा…नई नियुक्ति की तैयारी…

रायपुर। विधानसभा में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अब कांग्रेस लोकसभा की 11 सीटों पर बेहतरीन प्रदर्शन की कवायद में जुट गई है। प्रदेश संगठन प्रभारी पी.एल. पुनिया ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अहम बैठक ली।

बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल पुनिया ने कांग्रेस समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति, चुनाव प्रचार समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव में जिन बूथों में कांग्रेस को कम वोट मिले वहां के बूथ और सेक्टर प्रभारियों को हटाया दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए उन बूथों में नए नेताओं को बूथ व सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी दी जाएगी।

श्री पुनिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश महामंत्री गिरीश देवांगन को निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को किस बूथ में कितना वोट मिला था एक-एक बूथ की समीक्षा की जाए।

जिन भूतों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को कम वोट मिले उन्हें सूचीबद्ध किया जाए, वहां के बहुत ही नहीं सेक्टर प्रभारी को जल्द से जल्द हटा दिया जाए ताकि नई नियुक्ति कर दी जाए। नए बूथ व सेक्टर प्रभारी को प्रशिक्षण देने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर लगाने के लिए कहा गया है।

एआईसीसी प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया ने बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस लोकसभा में शानदार प्रदर्शन करेगी। विधानसभा स्तर पर संकल्प शिविर आयोजित होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजो के बाद कांग्रेस का उत्साह चरम पर है। वहीं घोषणा पत्र के अहम मुद्दों में किसानों की ऋण माफ़ी और बजट में बिजली बिल हाफ को स्वीकृति देने के बाद कांग्रेस को इसका भरपूर फ़ायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि, भाजपा के प्रचार का कांग्रेस आक्रामक तरीक़े से सामना करेगी।

कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार कहते रहे हैं कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाए। इसलिए तो पहली बार प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले बूथ कमेटियां बनाई गई थी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कमजोर बूथ प्रभारियों व सेक्टर प्रभारियों को बदल दिया जाएगा तो लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बूथ स्तर पर मजबूत हो जाएगी।

Back to top button