Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 1,059 की मौत… 67,151 नए COVID-19 केस आए सामने…

भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुल संक्रमितों की संख्या 32 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 32,34,474 पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक) 67,151 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 1059 लोगों की मौत हुई है.
जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 59,449 पहुंच गई है. वहीं बात करें इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की तो आपको बता दें कि अब तक 2467758 लोग इस वायरस को हराकर ठीक हो चुके हैं, रिकवरी रेट बढ़कर 76.29 फीसदी हो गया है.