छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : एक मिनट पहले ही दुकान से सामान लेकर निकला था दूल्हा…सडक़ हादसे में हो गई मौत…शादी की खुशियां मातम में बदली…

कोरबा। विवाह समारोह में शामिल होने सभी रिश्तेदार घर पहुंच गए थे। घर में हंसी-खुशी का माहौल था। इसी दौरान दूल्हे की सडक़ दुर्घटना में मौत की खबर आ गई और घर में मातम पसर गया।
यह घटना हरदीबाजार के रैंकी गांव की है।

यहां रहने वाले आशीष की शादी नवापारा निवासी रवीना से तय हुई थी। बुधवार को मंडपाच्छादन की तैयारी चल रही थी। मंगलवार की रात आठ बजे आशीष बाइक से सामान लेने नजदीक की दुकान गया था। वापस लौटते वक्त वह एक ट्रैक्टर से टकरा गया।



WP-GROUP

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की एक ही हेड लाइट जल रही थी। जिससे वह अंदाजा नहीं लगा पाया और उसे लगा कि सामने से बाइक आ रही है। ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया कि आशीष काफी खुश था। वह सामान लेकर एक मिनट पहले ही निकला था।

इसी दौरान लापरवाह सोल्ड ट्रैक्टर चालक राकेश कुमार पोर्ते ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की एक लाइट को देखकर आशीष उसे बाइक समझ बैठा और वह सम्हल नहीं पाया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद दुल्हन के घर का माहौल भी गमगीन बना हुआ है। जिस घर में शादी की खुशियां बिखरने वाली थी, वहां मौत का मातम पसर गया।

यह भी देखें : 

प्रधानमंत्री अब 15 नहीं 16 अप्रैल को आएंगे छत्तीसगढ़…कोरबा में करेंगे सभा का संबोधित…

Back to top button
close