
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार 24 मई को नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एन पी. महापात्रा की उपस्थिति में ग्रामीण बैंक ने महात्वाकांक्षी ग्राहकोन्मुखी सुविधा माइक्रो एटीएम का लोकर्पण किया गया।
इस दौरान महापात्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की सराहना करते हुए कहा कि इस मशीन से कार्ड एक्टिवेशन में इजाफा होगा साथ ही रूपए कार्डधारी ग्राहक कार्ड का नियमित उपयोगक करते हुए दुर्घटना बीमा से भी आवरित रहेंगें।
महाप्रबंधन महापात्रा एवं सोरेन का स्वागत व आभार व्यवक्त करते हुए बैंक के अध्यक्ष आर.के.गुप्ता ने बताया कि शाखाओं में माइक्रो एटीएम लगाने से ग्राहक शीघ्र, सरल एवं सुरक्षित नगद,जमा, निधि अंतरण एवं बैलेंस इन्कवायरी करने में सक्षम होंगे। कोई व्हाउचर नहीं भरना होगा। केवल एटीएम से तत्काल प्रभाव से लेनदेेन होगा।
यह भी देखें :






