Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING : कोरिया जिले में फिर मिले 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज़… एक सब्जी बेचने वाला तो दूसरा जेल से… प्रदेश में आज कुल 280 मरीजों कि हुई पहचान… 8 मरीजों की हुई मौत…

कोरिया जिले में आज मिले 2 नए पॉजिटिव मरीज़ :

  • एक मरीज मनेन्द्रगढ़ जेल से है।
  • दूसरा मरीज़ सब्ज़ी बेचने वाला है , जो कि खान नर्सिंग होम में सब्जी देता था।

जिले में अब तक कुल 127 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 100 मरीज़ हो चुके हैं डिस्चार्ज। कोरिया जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 26 है , जहाँ एक पॉजिटिव मरीज़ की मौत हो चुकी है।

आज कुल नए 280 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है:

  • रायपुर से 106,
  • दुर्ग से 42,
  • बस्तर से 37,
  • बलरामपुर से 25,
  • कोण्डागांव से 25,
  • सूरजपुर से 09,
  • रायगढ़ से 06,
  • राजनांदगांव से 05,
  • महासमुंद से 05,
  • बिलासपुर से 04,
  • कांकेर से 04,
  • कबीरधाम से 02,
  • बलौदाबाजार से 02,
  • जांजगीर-चांपा से 02,
  • कोरिया से 02,
  • धमतरी से 01,
  • जशपुर से 01,
  • नारायणपुर से 01,
  • बीजापुर से 01

आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि के नए 09 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिला राजनांदगांव से 07, रायपुर व धमतरी से 01-01 | गुढ़ियारी रायपुर निवासिनी 50 वर्षीय महिला गंभीर ब्रेथलेसनेस की दशा में दिनांक 03.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती की गई थी ।

कोविड-न्यूमोनिया से पीड़ित महिला की मृत्यु दिनांक 03.08.2020 को रात्रि में हो गई।

• महोबा बाजार रायपुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष जो कि डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा किडनी रोग से पूर्व से पीड़ित रहे, पिछले 4 दिनों से बुखार से पीड़ित हो, दिनांक 31.07. 2020 को एम्स में उपचारार्थ भर्ती कराए गए थे, कोविड निमोनिया से पीड़ित पॉजिटिव केस थे। कालांतर में समुचित उपचार व्यवस्था के बावजूद पीड़ित की मृत्यु डायबीटिज, उच्च रक्तचाप, रेस्पिरेट्री व किडनी फेल्योर की वजह से दिनांक 04.08.2020 को हो गई।

• केंद्रीय जेल बिलासपुर से 90 वर्षीय महिला को उपचार हेतु (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर) सिम्स में लाया गया था। जांच के दौरान ही महिला को मृत पाया गया। उनका सेंपल ट्री-नॉट तथा एंटीजन टेस्टिंग से पॉजिटिव पाया गया।

. बिलासपुर निवासी 58 वर्षीय पुरूष जो कि दोनो फेफड़ों के न्यूमोनिया से पीड़ित, रेस्परेटरी डिस्ट्रेस में निजी हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती किए गए, कोविड पॉजीटिव मरीज की मृत्यु 04.08.2020 को 3:39 AM में हो गई।

. बिलासपुर निवासी 71 वर्षीय पुरूष जो कि कार्डियेक डिजीज, डायबिटीज रेस्परेटरी स्ट्रेस से पीड़ित हो, दिनांक 18.07.2020 को निजी अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किए गऐ थे, दिनांक 04.08.2020 को 3:17 AM को उनकी मृत्यु हो गई।

• सरगुजा निवासी 75 वर्षीय पुरूष जो कि पूर्व से डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित थे, बुखार व ब्रेथलेसनेस होने की वजह से एम्स, रायपुर में दिनांक 24. 07.2020 को उपचारार्थ भर्ती किए गए थे, कोविड पॉजीटिव मरीज की मृत्यु दिनांक 04. 08.2020 को हो गई।

• रायपुर निवासी 35 वर्षीय पुरूष जिन्हे ब्रेथलेसनेस होने की वजह से 31.07.2020 एम्स, रायपुर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, कोविड पॉजीटिव मरीज की मृत्यु 04.08.2020 को 01:51 PM पर हो गई।

• संत रविदास नगर जिला दुर्ग निवासी 48 वर्षीय पुरूष तीन दिनों से ब्रेथलेसनेस होने तथा कोविड पॉजिटीव होने की दशा में 01.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती किए गए थे, मरीज पूर्व ही से टी.बी. से पीड़ित थे, समुचित उपचार के बावजूद इनकी मृत्यु 04.08. 2020 को दोपहर 12:52 PM पर हो गई।

Back to top button
close