वायरल

स्वास्थ्य अधिकारी की करतूत…! पत्नी और दो बेटियों को करता था ऐसे प्रताडि़त…निगरानी करने हर कमरे में लगा रखे थे कैमरे…कार तक को नहीं छोड़ा…

लखनऊ के गोमतीनगर थाने में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक रामजी वर्मा पर उनकी पत्नी आशा कुमारी ने प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। सीओ संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आशा कुमारी सासाराम की नोखा सीट से विधायक रहे स्व. जगदीश ओझा की बेटी हैं। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।



आशा कुमारी का आरोप है कि पति उन्हें व दो बेटियों को कई साल से प्रताडि़त कर रहे हैं। वह तीनों पर शक करते हैं और खाने-पीने की वस्तुओं में हानिकारक पदार्थ मिला देते हैं जिससे तीनों की तबीयत खराब रहती है। इस मामले की शिकायत भी उन्होंने की थी। जिस पर कोर्ट से दोनों के बीच समझौता हुआ था।
WP-GROUP

पीडि़ता का कहना है कि पति ने उनके मोबाइल फोन हैक कर रखे हैं। घर व गाडिय़ों में छिपे हुए कैमरे लगा रखे हैं। लेजर के जरिए उनके व बेटियों के शरीर को जलाने की कोशिश की जा रही है। सीओ ने कहा कि आरोपों की जांच कराई जा रही है।

यह भी देखें : 

दिल थाम के देखिए ये VIDEO: शादी में फूलों की नहीं…नोटों की हुई बारिश…शादी में दूल्हे के ऊपर न्यौछावर कर दिए 100, 500 और 2000 के पूरे 90 लाख रुपए…जहां देखें वहां नोट ही नोट आ रहा था नजर…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471