Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी…

बिलासपुर। घुरू अमेरी निवासी हरिशंकर पिता रामनारायण टंडन (35) ने सरकंडा थाने में टीटीई की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

 

पीड़ित हरिशंकर टंडन ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में वह सरकंडा त्रिवेणी विहार में रहता था। उस दौरान उसकी मुलाकात अखिलेश चौहान ने आशीष दास से कराई थी। अखिलेश ने आशीष दास को रेलवे में टीटीई होना बताया। साथ ही बताया कि उनकी पहचान रेलवे के बड़े अधिकारियों से है । वह चाहे तो रेलवे में टीटीई की नौकरी लगवा सकता है।

 

झांसे में आकर हरिशंकर ने रेलवे में टीटीई की नौकरी करने की इच्छा जाहिर की। इस पर आशीष दास ने झांसा देते हुए हरिशंकर को बताया कि टीटीई की पोस्ट कोलकाता में निकलने वाली है, वह उसे कोलकाता में ज्वाइनिंग करा सकता है। 7 लाख 50 हजार रुपए खर्च आने की बात कही। झांसे में आकर पीड़ित ने रुपए देने के लिए सहमति दे दी। आशीष दास ने विभिन्न हथकंडे अपनाते हुए किस्तों में हरिशंकर से 6 लाख 20 हजार रुपए ले लिए। रुपए देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने सरकंडा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। इस पर सरकंडा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।

Back to top button
close