प्रेमिका की जरूरतों को पूरा करने करते थे लूटपाट

कोरिया। कोरिया पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय बाइक लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्य अपनी प्रेमिकाओं की जरूरतों और अपनी अय्याशियों का सामान जुटाने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। अब इन आरोपियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। पुलिस के मुताबिक विगत 18 फरवरी को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने नागपुर पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र के शशि मिश्रा से देशी कट्टे और चाकू की नोक पर 15 हजार रुपये और एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल सूरजपुर के लॉज में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एयर गन पिस्टल, गुप्ती, बटन चाकू, जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी शिवा सिंह और श्रीराज सिंह मध्यप्रदेश के सोहागपुर थाना जिला शहडोल के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 हजार नकद सहित 5 मोबाइल फोन, कुछ एटीएम काड्र्स और एक मोटरसायकल जब्त किया है।