Breaking Newsक्राइमसियासत

सरकारी काम में बाधा डाली, पूर्व विधायक समेत 80 लोगों पर एफआईआर…

जीरा बीडीपीओ दफ्तर के काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने पूर्व विधायक व कांग्रेस के जिला प्रधान कुलबीर सिंह जीरा समेत करीब 80 लोगों पर केस दर्ज किया है. एएसआई सतवंत सिंह ने बताया कि पंचायत अधिकारी से पत्र प्राप्त हुआ था कि पूर्व विधायक ने साथियों के साथ बीडीपीओ दफ्तर में धरना दिया और अवैध रूप से स्टाफ रूम में प्रवेश किया. आरोप है कि काम के समय कमरों में तोड़फोड़ भी की.

मुझ पर और वर्करों पर झूठा पर्चा डाला : कुलबीर सिंह जीरा

पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि मुझ पर और वर्करों पर झूठा पर्चा डाला गया. न तोड़फोड़ की और न ड्यूटी में बाधा डाली. सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि, ‘बाबा बुझ साहिब जी को नमन करने के बाद गिरफ्तारी दूंगा.

 

Back to top button