छत्तीसगढ़
बिलासपुर कुलसचिव के खिलाफ नारेबाजी, छात्रों ने किया हंगामा

रायपुर। बीएससी परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे गये छात्र यूनिवर्सिटी के कुलसचिव इंदु अनंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिलासपुर विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए हंगामा कियका।नारेबाजी और छात्रों के प्रदर्शन को उग्र होत देख भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया।.
इस दौरान परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे गये छात्र यूनिवर्सिटी के कुलसचिव इंदु अनंत से मिलकर इस इस पूरे मामले पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन कुलसचिव ने इन छात्रों से मिलने से इंकार कर दिया। जिससे ये छात्र आक्रोशित हो गये और जबरदस्ती कुलसचिव से मिलने की जिद्द करने लगे. इसके बाद पुलिस ने इन छात्रों को रोकने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस और छात्रों के बीच झुमाझटकी शुरू हो गई और फिर ये नाराज छात्र यूनिवर्सिटी के सामने ही धरने बैठ गये।