दर्दनाक: एक दिन की बच्ची पर धारदार हथियार से वार…गर्दन…सीने और पेट पर किया था हमला…मौत…

इंदौर। एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दिन की बच्ची पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। नवजात बच्ची की गर्दन, सीने और पेट पर धारदार चीज से कई वार किए गए थे।
गंभीर बच्ची की अस्पताल में सर्जरी भी की गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची का बहुत ज्यादा खून बह चुका था और उसका नाजुक शरीर गहरे जख्मों का दर्द नहीं झेल सका।
डॉक्टरों ने बताया कि नवजात बच्ची को शाजापुर के जिला अस्पताल से बेहद गंभीर हालत में बुधवार रात इंदौर के एमवायएच लाया गया था। पुलिस के मुताबिक बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं। किसी अज्ञात आरोपी ने बुधवार को उस पर धारदार हथियार से वार किए थे।
वह केवल एक दिन की थी और अस्पताल में अपनी मां के पास ही थी। उन्होंने बताया कि हमें बच्ची पर हमले की सूचना तब मिली, जब उसे शाजापुर जिला अस्पताल से ले जाकर इंदौर के एमवायएच में भर्ती कराया गया।
बच्ची के माता-पिता ने हमें उस पर हमले की सूचना नहीं दी थी। पुलिस के अनुसार बच्ची की मां मंजू और उसके पिता दरियाव बंजारा ने शाजापुर के अस्पताल की एक नर्स पर नवजात पर हमले का संदेह जताया है, लेकिन पुलिस को बच्ची के माता-पिता पर भी शक है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी देखें :
सेक्स से बचने कुंवारे बनाते हैं बहाने…महिलाओं के जेहन में दिन में ही कई बार आता है विचार और…