Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर महिला से लाखों की ठगी…

रायपुर। क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर दोगुना रिटर्न का झांसा देकर 20.25 लाख रूपए की धोखाधड़ी की। तेलीबांधा पुलिस ने धारा 420,120 बी का अपराध दर्ज किया है। शांति नगर राम मंदिर के पास रहने वाली कुमारी ललिता सोना( 34) के साथ यह ठगी हुई। ललिता की पिछले वर्ष 1 सितंबर को तेज कुमार पुरी, समीर मिश्र और सत्यवत दुबे ने होटल ट्रीटोन तेलीबांधा में मुलाकात हुई थी। इन्होंने ललिता को क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क मार्केटिंग में निवेश करने का ऑफर दिया।

 

इन लोगों ने अभी निवेश करने पर छ माह में रकम दोगुना वापसी वाली स्कीम बताई। इसे अच्छा ऑफर मान कर ललिता ने निवेश का फैसला किया। तेज, समीर और सत्यवत ने दिसंबर-22 तक चार महीने में ललिता से 20 लाख 25 हजार रूपए वसूले । एक वर्ष बाद भी रिटर्न नहीं आया तो ललिता को ठगी समझ आई।उसने शनिवार शाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पतासाजी शुरू कर दी है।

Back to top button