खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

India vs Australia: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की हर कोई कर रहा है तारीफ… पढ़ें सहवाग-वॉर्न क्या बोले…

नई दिल्ली. मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की तारीफ हर कोई कर रहा है. एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह हारने वाली टीम इंडिया (Team India) बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) में अलग रंग में दिखी.

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 195 रन ही बना सकी. इस बीच भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रहाणे की कप्तानी की तारीफ क्रिकेट विशेषज्ञ से लेकर फैंस तक कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन रहाणे ने समझदारी से गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा.



भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी रहाणे के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, रहाणे ने गेंदबाजी में शानदार बदलाव करने के साथ फील्डरों को सही जगह खड़ा करने में चतुराई दिखाई. गेंदबाजों ने भी इसका परिणाम दिया. अश्विन, बुमराह, सिराज शानदार थे. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 पर ऑल आउट करना बेहतरीन प्रयास है.

पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाने का दारोमदार अब बल्लेबाजों पर है.” वहीं महान स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि रहाणे ने शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया है.

लक्ष्मण ने भी की रहाणे की तारीफ
विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते एडिलेड टेस्ट के बाद भारत लौट आए हैं. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया को कप्तान बनाया गया है. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन दी रहाणे कप्तानी का खूबसूरत नमूना भी पेश किया है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण डेब्यू कर रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के साथ कप्तान रहाणे से प्रभावित दिखे.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ भारत ने आज के दिन शानदार खेल दिखाया. गेंदबाजों ने एक बार फिर प्रभावित किया, पदार्पण कर रहे दोनों खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे दिखे, रहाणे ने शानदार कप्तानी की और सबसे जरूरी बात यह की टीम एडिलेड की हार को पीछे छोड़ चुकी है.”

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471