Breaking Newsदेश -विदेश

पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए….

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करते हुए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है।

मोदी ने कहा पिछले 9 वर्षों में, हमारी योजनाओं ने और भी बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है। हमारी नीतियां नई मानसिकता, सामग्री निगरानी, मिशन मोड कार्यान्वयन और जन भागीदारी पर आधारित हैं। 9 वर्षों में सरकार ने नीतियों को मिशन मोड पर लागू किया है।

Back to top button
close