Breaking Newsछत्तीसगढ़बिलासपुर

एक्टर आशुतोष राणा ने की बिलासपुर पुलिस के ‘निजात अभियान’ की सराहना, छत्तीसगढ़ के लोगों से की नशे से दूर रहने की अपील….

बिलासपुर। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Actor Ashutosh Rana) ने बिलासपुर पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘निजात अभियान’ की सराहना की है. इस दौरान आशुतोष राणा छत्तीसगढ़ के युवाओं और नशे में लिप्त लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया. बता दें कि अभिनेता (Ashutosh Rana) बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे.

अभिनेता आशुतोष राणा ने बिलासपुर आगमन के दौरान ‘निजात’ अभियान की सराहना करते हुए नशे से दूर रहने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि निजात के लिए जो कार्यक्रम है वह निश्चित रूप से सराहनीय है. क्योंकि हमारा जीवन बहुमूल्य होता है और हमारा सबसे बड़ा शत्रु अगर कुछ है तो वह नशा है. यह आनंद का विषय है कि बिलासपुर की पुलिस के द्वारा एक संस्था बनाई गई है जिसका नाम निजात है. निजात के माध्यम से पुलिस युवाओं और समाज को नशे से दूर ले जाने की जो कवायत करत रहे हैं यह अभिनंदनीय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के सभी युवाओं और उन व्यक्तियों से जो नशे में लिप्त है उनसे निवेदन करता हूं की एक बार आप इनसे मुक्त हो जाइए, फिर आप देखेंगे कि आप जीवन में स्वस्थ रहेंगे मस्त रहेंगे.

Back to top button
close