सड़क हादसा: ट्रक और कार की जोरदार टक्कर का शिकार हुए यूट्यूबर्स… 5 की मौके पर ही मौत 3 घायल…

असम के दरांग जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर दरांग जिले के डलगांव थाना क्षेत्र के बेसीमारी इलाके में हुई जहां एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दरांग जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक कार तेजपुर की ओर से मंगलदोई की ओर आ रही थी और ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। इस दौरान दोनों में भीषण टक्कर हो गई।
मृतकों की पहचान फरीदुल इस्लाम, आजाद अली, इब्राहिम अली, मंजुवारा बेगम और सानिया अख्तर के रूप में हुई है और वे दरांग जिले के रहने वाले थे। ये सभी यूट्यूबर्स बताए गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह ग्रुप सानिया अख्तर के एक यूट्यूब चैनल के वीडियो शूट के लिए दरांग जिले के रोवटा इलाके में गया था और यह घटना बेसिमारी इलाके में उस समय हो गई जब ग्रुप वापस लौट रहा था। घायल हुए लोगों का पहले मंगलदाई सिविल अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गोमती गुरुद्वारा के पास भी हुआ हादसा
इससे पहले रविवार को ही असम हाईवे पर गोमती गुरुद्वारा के पास टेंपो में आमने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली की साइड लगने से टेपों में सवार महिला की सड़क पर गिरकर मौत हो गई थी। थाना गजरौला कला निवासी रियाज ने बताया कि शनिवार शाम को बहराइच जाने के लिए घर से निकले थे। पूरनपुर जाने के लिए पत्नी सायरा और चार बच्चों के साथ एक टेंपो में सवार हुए। लेकन पूरनपुर से पहले रास्ते में गोमती गुरुद्वारा के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक साइड से टक्कर मार दी। इससे 35 वर्षीय सायरा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।