वायरल

VIDEO : यहां बरपा है कुदरत का कहर…देखिए कैसे भारी भरकम पुल को पानी की लहरें अपने साथ बहा कर ले गईं…वीडियो देखकर सहम जाएंगे….

हाल ही में कुदरत का भयानक कहर देखने को मिला। जब एक लंबा-चौड़ा मज़बूत ब्रिज को पानी की लहरें अपने साथ बहा कर ले गईं. आप भी देखिए ये सहमा देने वाला वीडियो।दरअसल, ये नज़ारा न्यूजीलैंड के वाइओ ब्रिज़ का है. जब तेज़ बारिश अपने साथ इसे बहा कर ले जाती है. वेस्टलैंड शहर में इस भयानक बारिश के चलते इमरजेंसी घोषित किया हुआ है।





WP-GROUP

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, वेस्टलैंड की मेयर Bruce Smithध का कहना है कि इस शहर में 100 सालों बाद ऐसी बारिश हुई है. असर पूरे शहर पर देखा जा रहा है. मैंने सभी नदियों में ऐसा उफान पहले नहीं देखा है। ईरान में भी भारी बारिश का कहर जारी है? यहां ही दर्जनों लोगों ने जानें गवाईं और तबाही का मंजर अभी भी जारी है. इस शहर में हो रही भारी बारिश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी देखें : 

IPL : विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कांटे की टक्कर आज…इन 11 धुरधंरों के साथ दोनों टीमें मोर्चा संभालेगी…देखें संभावित प्लेइंग -11

Back to top button
close