
रायपुर। एक हार्डवेयर में काम करने वाले कर्मचारी से 15 लाख रुपये जब्त किया गया है। पुलिस ने रकम इनकम टैक्स को सौंप दी है। मौदहापारा पटवा कॉम्प्लेक्स स्थित पारस गहलौत हार्डवेयर में काम करने वाले कर्मचारी मांगीलाल हुड्डा को रोक कर पुलिस ने जांच की तो उसके पास से 15 लाख रुपये मिले।
मौदहापारा थाना पुलिस रुपये जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और निर्वाचन आयोग काफी सख्त है। प्रदेश भर में सघन जांच अभियान चला रही है। राजधानी में भी कई जगहों पर जांच की जी रही है।
यह भी देखें : तैमूर के एक तस्वीर की कीमत है इतनी…ये हमारा नहीं… खुद उनके पिता सैफ ने किया खुलासा