छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मात्र 45 हजार किसानों ने अपने पूरे धान बेचे…नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…सरकार का लक्ष्य ही गलत…इसलिए अब कर रहे हैं हिलहवाला…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने धान खरीदी को लेकर सरकार को फिर घेरा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य ही गलत था। उन्होंने मालूम था इसलिए अब हिलहवाला कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन की कार्रवाई के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि धान बेचने के लिए प्रदेश के 19 लाख 55 हजार किसानों का पंजीयन हुआ। आज प्रश्नकाल में मंत्री से पूछा गया कि कितने किसानों ने अपना पूरा 15 क्विंटल धान बेचा है।


WP-GROUP

इस पर मंत्री का जवाब है कि मात्र 45 हजार किसानों ने अपने पूरे धान बेचे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बांकि किसानों का पूूरा धान नहीं खरीदा गया है। उसमें कटौती की गई है। हम लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि बाकी किसानों का भी धान खरीदे करें। लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता में अड़ी रही।



इसके कारण आज भाजपा के सारे विधायक किसानों के समर्थन में निलंबित हुए। हमारी मांग है कि जो सरकार वादा किया है उसे पूरा करें। आगे भी हमारी यही मांग रहेगी।उन्होंने कहा कि इनका 82-85 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी करने का लक्ष्य ही गलत था। उन्हें मालूम था कि एक लाख सवा लाख आनी है इसलिए हिलहवला किया है। उन्होंने कहा कि आज हम निलंबित हुए हैं आगे भी किसानों के हक के लिए खड़े रहेंगे।

यह भी देखें : 

रायपुर : रिंग रोड में बड़ा हादसा….तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को कुचला… दो की मौत…

Back to top button
close