देश -विदेशसियासतस्लाइडर

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने 32वें दिन पोचकट्टे से शुरू की पदयात्रा, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 32वां दिन है। तमिलनाडु से शुरू हुई यात्रा अब कर्नाटक पहुंच गई है। सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तुमकुर जिले के पोचकट्टे से यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

इससे पहले, 31वें दिन तुमकुर के मायासांद्र से पदयात्रा की शुरुआत हुई थी, जबकि 30वें दिन की शुरुआचत मांड्या जिले के मल्लेनाहल्ली से की गई थी। इस दौरान राहुल ने स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी।

बता दें, इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को कहा था, देश के ‘राजा’ का हुक्म है – बेरोजगारी, महंगाई, नफरत और असमानता के खिलाफ उठने वाली हर आवाज़ को कुचल दिया जाए। उसके इस अरमान और फ़रमान के आगे सीना ताने बेखौफ युवा खड़े हैं, जिनकी गरज अब भी देश की हर एक सड़क पर गूंज रही है। ये दबाए न दबेंगे।

बता दें, गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं। इस दौरान वह अपने बेटे राहुल गांधी के साथ पैदल भी चलीं थी। राहुल की सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें वे अपने मां के जूते के फीते बांधते दिखाई दे रहे हैं।

Back to top button