
रायपुर. निजी स्कूल एसोसिएशन की मांग पर अवर सचिव ने कार्रवाई करते हुए सीजी बोर्ड की किताबें नि:शुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है। निजी स्कूलों को पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से किताबें दी जाएंगी। नि:शुल्क पुस्तक प्राप्त करने वाले स्कूल प्रबंधक निजी प्रकाशक की किताबें अपने स्कूल में नहीं चला सकेंगे। स्कूल एसोसिएशन ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग पर अपर सचिव ने स्कूलों को पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को जारी किया है। अधिकारियों के अलावा निजी स्कूल प्रबंधन को अवर सचिव ने निर्देश भेजा गया हैं। निर्देश जारी होने से प्रदेश के ७ हजार स्कूलों को इसका फायदा मिलेगा।
30 सितंबर के बाद नहीं मिलेगा नि:शुल्क
जारी निर्देश के अनुसार जो स्कूल प्रबंधन को पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से 30 सितंबर तक नि:शुल्क पुस्तकें प्राप्त करनी होगी। 30 सितंबर के बाद डिपो से पुस्तक लेने वाले स्कूलों को नि:शुल्क पुस्तक नहीं मिलेगी। पाठ्य पुस्तक निगम डिपो में शपथ पत्र जमा करने के बाद स्कूलों को पुस्तक मिलेगी। नि:शुल्क पुस्तक वितरण का निर्देश जारी होने पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव राजीव गुप्ता ने सीएम, सीएम सलाहकार, स्कूल शिक्षा मंत्री और पापुनि चेयरमैन को आभार व्यक्त किया है।