इन दिनों एक्ट्रेस सोनाली साउत (Sonali Raut) का नया Photoshoot सुर्खियां बटोर रहा है. सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म द एक्सपोजे (The Xpose) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सोनाली साउत (Sonali Raut) का एक वीडियो नेटिजन्स के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. बिग बॉस (Bigg Boss) आ चुकीं सोनाली शूट में एक काली टोपी के साथ टॉपलेस (Sonali Raut Topless) पोज देती नजर आ रही हैं.
बता दें कि इस फोटो शूट को कई लोग पसंद कर रहे हैं, तो कोई Sonali Raut के इस बोल्ड फोटोशूट को लेकर एक्ट्रेस के प्रति नाराजगी दिखा रहा है. हालांकि इससे पहले भी सोनाली राउत ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती चुकी हैं. Read More – भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना हमेशा बनी रहेगी आर्थिक तंगी …
तीन मिलियन फॉलोअर
सोनाली राउत (Sonali Raut) कुछ साल पहले बिग बॉस 8 में नजर आई थीं. लेकिन यह भी सच है कि उनका बॉलीवुड करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका. परंतु वह बार-बार बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अपने फैंस के साथ जुड़ाव को बनाए रखती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्टर इंटरनेट पर तहलका मचाते देखा जाते हैं.
इंस्टाग्राम (Sonali Raut) पर उनके तीन मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. 2010 में सोनाली एक कैलेंडर मॉडल के रूप में सामने आई थीं और 2014 फिल्म द एक्सपोजे में हिमेश रेशमिया और यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के साथ उन्होंने अभिनय किया. बिग बॉस 8 में वह फाइनलिस्ट थीं. 2016 में वह द ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी नजर आईं. परंतु इसके बाद उनका करियर नहीं बढ़ा. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …
https://www.instagram.com/reel/CxHl50uoWai/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==
ऐसा हो रहा महसूस
इस बीच सोनाली राउत (Sonali Raut) के वायरल हो रहे वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. काली बिकिनी में अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. कई लोगों ने उनके इस वीडियो को खूबसूरत बताया है. जबकि कई लोग इससे नाराज दिखे. कुछ सोनाली की इस वीडियो को रिस्की यानी जोखिम भरा कहा है तो कोई इसे हॉट कह रहा है. कई लोगों ने अभद्र टिप्पणियां भी की हैं.
Add Comment