खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: कांग्रेस भवन के बाहर राफेल विमान…चौकीदार चोर है जैसे शब्द… चुनाव में घोटाले को भुनाने नई तरकीब…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल का मुद्दा लगातार उठाते आ रहे हैं। वे चौकीदार वाली बात भी लगातार अपने भाषणों में बोलते हुए नजर आते हैं। ऐसे ही कांग्रेसी चौकीदार के बाद चोर जैसे शब्द का इस्तेमाल लगातार कर रहे हैं।

पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव में भी भुनाने का प्रयास कर रही है। गुरुवार को गांधी चौक स्थित कांग्रेस भवन बाहर एक जीप में विमान की प्रतिकृति नजर आई। जिसमें राफेल घोटाला और चौकीदार चोर है लिखा हुआ है। कांग्रेस राफेल के मामले को वोट में बदलने की पूरजोर कोशिश कर रही है।



जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण कांग्रेस भवन के बाहर देखने को मिला। जिस तरह से विमान को जीप के उपर लगाया गया है उससे साफ समझ आता है कि यह जीप चुनाव के दौरान अलग-अलग विधानसभा में घुमेगी और इसके जरिए कांग्रेस लोगों को यह बताने का प्रयास करेगी कि भाजपा सरकार ने विमान खरीदी में बड़ा घोटाला किया है। साथ ही वह लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए कहेगी।

यह भी देखें : VIDEO: मनोज तिवारी अटल नगर के एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटा खड़े रहे… ट्वीटर पर जारी किया वीडियो… कहा कांग्रेस की साजिश… चुनाव आयोग ले संज्ञान… 

Back to top button
close