रायपुर: PM Modi in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बस कुछ महीनों बचे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव को देखते हुए कमर कस ली है। दोनों पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं और उनके प्रमुख नेता छत्तीसगढ़ में लगातार दौरे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। PM मोदी के दौरे से पहले उनकी सुरक्षा व्यवस्था रायगढ़ पहुंच चुकी है।
शिलान्यास और उद्घाटन सहित कई काम करेंगे
PM Modi in Chhattisgarh : प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर दो बजे रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पहुंचेंगे। पीएम हेलीकॉप्टर यहां से कोंडातराई जाएगा। PM मोदी दोपहर दो बजे कोंडातराई पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ढाई बजे से तीन बजे तक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और कोयला, उर्जा, रेलवे और स्वास्थ्य क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान संबंधित विभागों के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 3 बजे से 4 बजे तक कोंडातराई में जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आम सभा को संबोधित करने के बाद विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज से शुरू होगी
PM Modi in Chhattisgarh : भाजपा ने चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है। 12 सितंबर, आज दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली इस पहली परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जशपुरनगर में परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।
Add Comment