छत्तीसगढ़स्लाइडर

कृष्ण जन्म आष्टमी व गोवर्धन पुजा के अवसर पर…शराब और मांस पर लगे रोक…कलेक्टर को सौंपा यादव ठेठवार समाज ने ज्ञापन

रायपुर। कृष्ण जन्म आष्टमी व गोवर्धन पुजा के अवसर पर शराब और मॉस के विक्रय और सेवन पर रोक लगाने हेतु मंगलवार को कलेक्टर भारतीदासन को यादव ठेठवार समाज ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी की जाए।

इस अवसर पर यादव ठेठवार समाज के पदाधिकागण प्रमुखरूप से उपस्थित थे। समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हीरा यादव ने बताया कि कृष्ण जन्मआष्टमी व गोवर्धन पुजा पर शराब का सेवन और मास पर रोक लगाई जाई।





WP-GROUP

उक्त मांग को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया है। कलेक्टर ने भी समाज को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के परमानंद यादव, कोषाध्यक्ष मनेन्द्र यदु, रायपुर राज के संचालक मनीष यदु, युवा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव उमेश यदु आदि समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण मौजूद रहें।

यह भी देखें : 

श्रीमती शुभांगी आपटे का नाम…चैंपियन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में हुआ शामिल…रूमाल में बनाया विजिंटिंग कार्ड

Back to top button
close