देश -विदेश

लापता हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 शव बरामद

मुंबई। मुंबई तट से करीब 30 नॉटिकल मील की दूरी पर अरब सागर में ओएनजीसी कर्मचारियों को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर पर 7 लोग सवार थे और वह कंपनी के नॉर्थ फील्ड की ओर जा रहा था। कोस्ट गार्ड ने पवन हंस कंपनी के इस हेलिकॉप्टर का कुछ मलबा बरामद कर लिया है। समुद्र से तीन शव भी निकाले गए हैं। इनमें से एक शव की पहचान यात्री पंकज गर्ग के रूप में हुई है।

Back to top button
close