सिगरेट पीने से रोकने पर ‘जूते के फीते’ से भाई की कर दी हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली के आनंदर पर्वत इलाके में पुलिस नेएक युवक को उसके बड़े भाई के हत्या के आरोप में गिरप्तार किया है। रिमांड के दौरान आरोपी ने कबूल किया है कि उसने जूते के फीते से अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह जानकर आप दंग रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि सिर्फ सिगरेट पीने से मना करने के कारण युवक ने अपने बड़े भाई को जान से मार दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल जूते का फीता बरामद कर लिया है।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय शिशुपाल ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा है। मृतक युवक की पहचान सत्यदेव के रुप में हुई है। मृतक को उनके पिता प्रमोद कुमार, भाई शिशुपाल व दिनेश लेकर आए थे। अगले दिन आरएमएल में पोस्टमॉर्टम हुआ। इसमें पता चला कि युवक का किसी पतली डोरी से गला घोंटा गया है जबकि परिजनों ने बताया कि सत्यदेव नशा करता था, जिसकी वजह से मौत हुई है।
पूछताछ के इस दौरान सत्यदेव की पत्नी पूजा ने बताया कि अकसर पति से उनके बड़े भाई शिशुपाल का झगड़ा होता था। उसी ने हत्या की है। पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कोर्ट में पेश कर रिमांड ली। आरोपी ने कबूल किया कि सत्यदेव रोजाना शराब पीकर घर में सभी से गालीगलौज व झगड़ा करता था। घटना के समय भी उसने शराब पी हुई थी। इसी दौरान शिशुपाल ने अपने पहने हुए जूते का फीता निकालकर पीछे से गले में फंदा कस दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी देखें : रायपुर से फिर दो नाबालिग गायब