
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में कुछ बदलाव होने की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अब बीजापुर नहीं जायेंगे, उनका कार्यक्रम अब जांगला तक ही सीमित हो गया है। हालांकि उनके कार्यक्रम के इस बदलाव की अधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में जांगला यात्रा को लेकर यह प्रस्ताव था, कि वे बीजापुर तक जा सकते हैं और क्रीड़ा परिसर में बस्तर की बच्चियों से मुलाकात कर सकते है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही है कि ऐसे किसी प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पीएमओ ने रजामंदी नहीं दी है।
हालांकि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बदलाव को लेकर अब तक पीएमओ की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी काफी सतर्क है। अगर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है तो यह उनकी सुरक्षा के मद्देनजर किया गया होगा।
यहाँ भी देखे – PM की सभा में न जाने का नक्सली फरमान, लगाए पर्चे