Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

डेंटल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में यह चुनावी साल है, चुनाव को कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. इस बीच हर संगठन अपने-अपने मांगों को सरकार से मनवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश भर में आंदोलन का दौर जारी है. वहीं शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के जूनियर डॉक्टरों ने अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर मोर्चा खोला है. जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड और रूरल पोस्टिंग की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

डेंटल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स आज दो सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं. डॉक्टर्स अन्य राज्यों की तरह छात्रवृत्ति में वृद्धि और MBBS डॉक्टरों की तरह ग्रामीण सेवा पोस्टिंग की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. आंदोलनकारियों का कहना है कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद सिर्फ आश्वासन मिला है, समाधान नहीं हुआ है. मजबूरी वस अब अनिश्चितकालीन हड़ताल ही रास्ता है.

Back to top button