Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तर

नाला में 2 लोगों की लाश मिलने से गांव में फ़ैल गई सनसनी…

जांजगीर चांपा। CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के खैरताल शिवरीनारायण मार्ग कटौद गांव के कोकड़ी नाला में 2 लोगों की लाश मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान रवि केंवट उम्र 23 वर्ष और देवा यादव उम्र 22 वर्ष कटौद निवासी के रूप में हुई है।

 

CG News: पुलिस के अनुसार सरिया चोरी करते समय बिजली करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। मृतक अपने साथियों के साथ मिलकर रात में चोरी की नियत से पुलिया के पास गए थे। मृतक व्यक्तियों के साथ में अन्य लोग भी शामिल थे, जो घटना के बाद कुछ सामग्री लेकर भाग निकले।

 

CG News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटर के माध्यम से काटा गया है। कटे हुए सरिया के टुकड़े शव के पास अभी भी पड़े हुए हैं। फिलहाल नवागढ़ पुलिस मौत मामले की जांच शुरु कर दी है।

Back to top button
close