Breaking News

ब्रेकिंग- कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर मां को उतरा मौत के घाट

मरवाही में अपनी मां के शराब पीने की आदत से आए दिन हुए विवाद के बाद एक युवा बेटे ने अपनी ही मां को पीट-पीटकर मार डाला। देवी सिंह, मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम बेलझिरिया के निवासी, अक्सर अपनी मां मुन्नीबाई से बहस करती थीं। बताया गया है कि मुन्नीबाई 60 वर्ष की थी और शराब पीती थी। देवीसिंह ने अपनी मां को शराब पीने से मना किया, जिसके कारण दोनों में बहस हुई।

बीती रात भी दोनों के बीच इसी मुद्दे पर बहस हुई, और रूंधान में लकड़ी लाकर देवी सिंह ने अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मुन्नीबाई की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपी मोटरसाइकिल लेकर स्थान से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही मरवाही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी देवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली और अब वह न्यायिक हिरासत में है।

Back to top button