आईजी कल्लूरी ने कहा…निलंबित नहीं किए गए हैं आरके दुबे…

रायपुर। ईओडब्ल्यू एसीबी के आईजी एसआरपी कल्लूरी ने कहा है कि ईओडब्ल्यू निरीक्षक आरके दुबे को निलंबित नहीं किया गया है। उनके खिलाफ ना तो निलंबन और ना ही कोई नोटशीट चलाई गई है।
ज्ञात हो कि नान घोटाले मामले में श्री दुबे से फोन टैपिंग मामले में बयान लिए गए हैं। वे हाई कोर्ट में याचिया दायर कर सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं दी थी।
याचिका पर कोर्ट ने कहा था कि इस प्रकार की याचिकाएं अगर स्वीकार की जाने लगी तो ऐसी याचिकाओं की बाढ़ आ जाएगी। हर को सुरक्षा की मांग करेंगे। हर कोई को सुरक्षा मुहैया कराना संभव नहीं है। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि दबाव डालकर उनसे काम कराया गया है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/02/New-Doc-2019-02-11-14.07.14.pdf” title=”New Doc 2019-02-11 14.07.14″]
यह भी देखें :