Breaking Newsदेश -विदेश

RSS के पदाधिकारी के अपहरण का प्रयास, स्वयंसेवकों ने बीच-बचाव करके बचाया…

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-78 में आरएसएस के भाग कार्यवाह के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। स्वयंसेवकों ने किसी तरह उन्हें आरोपित के चंगुल से छुड़ाया। एक स्वयं सेवक ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

स्वयंसेवकों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की

 

सेक्टर-78 महागुन माडर्न के सुधीर कुमार ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि 27 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे महागुन मॉर्डन में स्वयं सेवकों की शाखा बैठक चल रही थी। जिसमें भाग कार्यवाह विनीत सिंह आए हुए थे। आरोप है कि बैठक के दौरान ही मृदुल भाटिया आया और स्वयंसेवकों के साथ गाली-गलौज व हाथापाई की। आरोप है कि इस दौरान मृदुल भाटिया ने अभद्र व्यवहार करते हुए बाद में देख लेने की धमकी दी। एसीपी सौम्या सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
close