छत्तीसगढ़सियासत

प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले आरएसएस-बीजेपी की अहम बैठक, रणनीति और सत्ता-संगठन के तालमेल पर हुई चर्चा

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले राजधानी रायपुर में आज शाम आरएसएस-बीजेपी की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिए मिशन 65 के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही सत्ता और संगठन के तालमेल को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में आरएसएस के तरफ प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए वहीं भाजपा के तरफ मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा संगठन के शीर्षस्थ नेता मौजूद रहे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया है कि आगामी रणनीति की आरएसएस को जानकारी दी है, साथ ही सत्ता और संगठन में तालमेल को लेकर भी आज की बैठक में चर्चा हुई है, आरएसएस के आठ प्रमुख ईकाईयों के छत्तीसगढ़ में चल रहे कामों की भी आज की बैठक में समीक्षा की गई है। इसके साथ ही ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा दिए गए मिशन 65 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगामी चुनावी रणनीति बनाने के लिए भी चर्चा हुई है।


बैठक में आरएसएस के संगठन महामंत्री रामलाल अग्रवाल, संघ के सरकारवाहक डॉ. कृष्णगोपाल मौजूद रहे, तो वहीं बीजेपी की तरफ से बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक सहित बीजेपी कोर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 यह भी देखे – बीजापुर में PM का कार्यक्रम, काले कपड़े पहनने वालों को प्रवेश नहीं, जेलब्रेक, माओवादियों पर खासी निगरानी

Back to top button
close