
जगदलपुर: श्रीराम वन गमन पथ काव्य यात्रा भानपुरी से होते हुए सोमवार की शाम 04 बजे पल्ली नाका पहुंचेगी। यहां से सर्व हिंदू समाज बाइक रैली निकालकर श्रीराम जानकी रथ की अगुवाई करते नगर भ्रमण करने निकलेंगे। शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए इस यात्रा का समापन सिरहासार भवन में होगा। यहां देर शाम राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, उक्त जानकारी आयोजक समिति ने दी है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष एल ईश्वर राव ने बताया कि राम वन गमन पथ काव्य यात्रा 01 मार्च को श्रीलंका से निकली थी। यह 10 अप्रैल को अयोध्या में पहुंचेगी। यात्रा में इंदौर से बाबा सत्यनारायण मौर्य, लखनऊ से कवि कमल आग्नेय, राजस्थान से किशोर पारीक शंभू मनहर और दिल्ली से प्रवीण आजाद यहां पहुंचेंगे। इस दौरान आयोजन समिति के हेमंत पांडे, शिवनारायण चांडक, अनिल लुंकड़, सुरेश दलाई, रामकुमार, सजंय पांडे, प्रीति वानखेड़े, शशांत शेंडे, अविनाश सिंह गौतम, जेबी सिंह, आशु आचार्य एवं अन्य उपस्थित थे।